Random Video

Kumbh Sankranti 2020 : कुंभ संक्रांति क्यों मनाई जाती है| कुंभ संक्रांति स्नान दान महत्त्व | Boldsky

2020-02-11 134 Dailymotion

Sankranti has great importance in Hinduism and we know that the transition of Sun from one zodiac to another is called Sankranti. The Sun changes the zodiac every month and that is why there are 12 solstices in the year. Out of these 12 Sankranti, 4 Sankranti are prominent which include Aries, Libra, Cancer and Makar Sankranti. Kumbh Sankranti is celebrated on 13 February 2020 and Snan Daan importance.

हिंदू धर्म में संक्रांति का बड़ा महत्व होता है और यह तो हम जानते ही हैं कि सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में संक्रमण को संक्रांति कहते हैं। सूर्य हर महीने राशि बदलते हैं और इसीलिए वर्ष में 12 संक्रांतियां होती है। माना जाता है कि संक्रांति के दिन स्नान ध्यान और दान –पुण्य से देव लोक की प्राप्ति होती है। कुंभ संक्रांति के दिन प्रातः उठ कर स्नान करे और स्नान के पानी मे तिल जरूर डाल दें। स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें।

#KumbhSankranti2020 #KumbhSankrantiImportance #KumbhSankrantiSnanDaan